महाराष्ट्र की राजनीति में जो उलटफेर हुआ है, उसको लेकर इस वक्त सबकी जुबान पर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अजित पवार ने एनसीपी से बगावत की है या फिर इस पूरे सियासी सर्कस में शरद पवार भी शामिल हैं? 22 नवंबर की रात तक हेडलाइन यही थी कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे और इसको लेकर एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना में सहमति बन गई है. लेकिन सुबह होते-होते हेडलाइन बदल गई. अब हेडलाइन है - देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ.<br /><br />#Maharashtra #NCP #SharadPawar #AjitPawar #BJP #Congress #ShivSena<br />